उझानी,(बदायूं)। पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रहमदेव धाम सेवा समिति के तत्वावधान में आज श्री हनुमान शोभायात्रा धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सुन्दर झांकियों एवं काली अखाड़ों के साथ हनुमान एवं उनकी सेना के स्वरूप मानस में आकर्षण व आस्था का केन्द्र बने रहे। शोभायात्रा के दौरान समाजसेवियों ने कई स्थानों पर प्रसाद एवं जल का वितरण भक्तों मंे किया।
सोमवार को समिति के तत्वावधान में मुख्य चैराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से अपराह्न तीन बजे पंचमुखी हनुमान की पूजा अर्चना के उपरांत हनुमान शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान राम के दरबार के अलावा विभिन्न देवी देवताओं की सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों से सजी भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ कछला रोड, गंजशहीदा, बाजारकला, साहूकारा, भर्राटोला, नझिायाई, किलाखेड़ा, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, मुख्य चैराहा, स्टेशन रोड, हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर पहुंची जहां हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई और इसके बाद शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी होती हुई पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में विसर्जित हो गई। शोभायात्रा में दिल्ली से आए कलाकारों ने हनुमान और वानर सेना के स्वरूप में साथ चल रहे थे जो जनमानस में आस्था व श्रद्धा का केन्द्र बने हुए थे वही धोड़ा नृत्य लोगों के मन को भा रहा था। बैण्ड बाजों से बज रहे धार्मिक गीत और भगवान के भजनों से नगर का वातावरण धर्ममय हो गया। नगर के अनेकों स्थानों पर नागरिकों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान कराया और प्रसाद का वितरण किया। हनुमान उत्सव के समापन पर मंदिर में हनुमान जी की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया गया। दिल्ली में हनुमान शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और शोभायात्रा के साथ चल रहा था विशेषकर बिल्सी रोड पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी देखी गई। शोभायात्रा में हनुमान भक्त जय श्री राम के जयघोष को बुलंद करते हुए चल रहे थे। इस दौरान संचालक राजेन्द्र प्रसाद बाबा, शिवम गर्ग, किशन शर्मा, डब्बू वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, विष्णु वाष्र्णेय, शिवम साहू, संजय मित्तल, मुकेश चंद्र अग्रवाल, आंशू गर्ग, रोहन शर्मा, दीपक सिंघल, अंकित शर्मा, अरविन्द शर्मा समेत भारी संख्या में भक्त साथ चल रहे थेे।