उझानी। सोमवार की शाम जब हनुमान शोभायात्रा निकाली जा रही थी इसी दौरान एक टैªक्टर ट्राली से कुछ लोग शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए कछला ले जा रहे थे। मुख्य चैराहें पर पहुंचते ही पुलिस ने अंतिम यात्रा को निकालने के बजाय वापस ले जाकर बाइपास से कछला की ओर जाने के निर्देश सुना दिए। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों का कहना था कि पुलिस चाहती तो शोभायात्रा से रास्ता बना कर उसे निकाल सकती थी लेकिन पुलिस ने ऐसा करने के बजाय उसे वापस कर बाइपास की ओर भेज दिया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > शोभायात्रा के बीच फंसी अंतिम यात्रा, पुलिस वापस भेजा बाइपास