उझानी

रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, सवार हुआ घायलल, गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे पर बाइक से उझानी आ रहे एक नागरिक को तेज गति की रोडवेज बस ने पीछे से मय बाइक के रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है।

उझानी क्षेत्र के कछला कस्बा के वार्ड नम्बर सात निवासी 50 वर्षीय उदयभान सिंह पुुत्र चंद्रपाल सिंह आज दोपहर बाइक से किसी काम से उझानी आ रहे थे। बताते है कि उदयभान बाइक से हाइवे के गांव पीरनगर के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप उदयभान सिर के बल सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला बस चालक मय बस के फरार हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे लोगों ने उदयभान के परिजनों को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गए और उपचार के लिए उझानी अस्पताल ले आए। बताते है कि अस्पताल ने डाक्टर ने उदयभान की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!