बिल्सी

पीएचसी पर चिकित्सक न होने से ग्रामीण मरीजों को हो रही है परेशानी

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गत कई बर्षो से चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण केन्द्र बंद हो गया है जिससे गांव समेत आसपास इलाकों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिल पा रहा है और वह अपना इलाज कराने के लिए दूर दराज क्षेत्र के सरकारी अस्पताल तक जाने को मजबूर हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में स्थित पीएचसी पर काफी लंबे समय से विभाग ने किसी चिकित्सक को तैनात नहीं किया है जिसके कारण गांव के लोगों को उपचार के लिए बिल्सी एवं बदायूं के लिए जाना पड़ता है जिससे उनका आर्थिक नुकसान होता है। उन्होने बताया कि केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती को लेकर सीएमओ को कई बार अवगत कराया है मगर सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव मंे चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पीएचसी पर चिकित्सक तैनात कराएं जाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!