उझानी

उझानी में पैदल चल रहे ग्रामीण युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर बीती रात अपने घर लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब युवक का शव देखा तब ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुला लिया तब पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी 30 वर्षीय अवधेश पुत्र मथुरा प्रसाद बीती रात हाइवे के रास्ते किसी गांव से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव फूलपुर के समीप उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि जब युवक रात में अपने घर नही पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच तड़के किसी ग्रामीण ने परिजनों को हाइवे पर शव पड़े होने की सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त अवधेश के रूप में करते हुए पुलिस को बुला लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर दोपहर में उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर परिजनों में चीत्कार मची हुई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई तहरीर नही मिली है। अगर तहरीर आती है तब वह अभियोग पंजीकृत कर जांच कराएंगे। उन्होंने बताया कि हादसा संभवतः किसी अज्ञात वाहन से हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!