उझानी

उझानी में चार गांवों के ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी, गंदे पानी का प्रवाह बंद न हुआ तो कांग्रेसी करेंगे इलाज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर का गंदा पानी नालों के जरिए नरऊ तालाब में पहुंचने से चार गांवों का जीवन नरकीय हो चुका है, खेती नष्ट हो गई है इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन गंदे पानी का प्रवाह नही रोक पा रहा है। अब कांग्रेसजन 18 फरवरी से कुदाल और फाबड़ों का उठा पानी का प्रवाह रोकने का काम करेंगे।

उक्त विचार सोमवार को नगर पालिका के मुख्य द्वार पर गांव नरऊ, मीलालनगला, मलिकपुर और अचौरा के ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने व्यक्त करते हुए कहे। सोमवार को चार ग्रामों के ग्रामीण कांग्रेस के नेृत्तव नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और पालिका प्रशासन की लाहपरवाही पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। इन गांवों के ग्रामीण पिछले काफी समय से नरऊ तालाब में उझानी का गंदा पानी आने से रोकने की मांग कर रहे हैं मगर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है। ग्रामीणों का कहना हैं कि गंदे पानी आने से जहां पीलिया जैसी गंभीर बीमारी पनप कर ग्रामीणों की मौत का कारण बनती है वही खेती भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिससे ग्रामीण पलायन या फिर मजदूरी करने को मजबूर हो रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि बीमारी और नष्ट हो चुकी खेती से जूझते ग्रामीणों को अब कांग्रेस संजीवनी देने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 17 फरवरी तक अगर नगर के गंदे पानी का प्रवाह नरऊ ताल में पहुंचने से न रोका गया तब 18 फरवरी से खुद कांग्रेसी ग्रामीणों के साथ कुदाल और फाबड़े उठा कर गंदे पानी का प्रवाह रोकने का कार्य शुरू कर देंगे चाहे इसके लिए कोई भी परिणाम सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि धरने पर बैठे कांग्रेसियों और ग्रामीणों की सुध पालिका प्रशासन ने अभी तक नही ली है।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अरूण पाराशर, मुजाहिद रजा खां, रेखा, नबिता, प्रत्यादेवी, सत्यपाल, राम सिंह, मदनलाल, राजकुमारी, संजीव, डा. खलील अहमद, वीरपाल, वीरेश तोमर, अवधेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!