Uncategorized

उझानी में चल रहे जैन समाज के समोसारण विधान का शतकुंडी यज्ञ से हुआ समापन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी के जैन मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय समोसारण विधान का आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ समापन हो गया। समापन से पूर्व आयोजित शतकुंडी यज्ञ में जैन समाज के नर नारियों ने शांति मंत्रों की आहूतियां देकर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं भगवान महावीर से की ।

समोसारण विधान के तीसरे दिन सर्व प्रथम सिद्धार्थ जैन और अनूप जैन एवं प्रदीप जैन बोली के माध्यम से प्रभु श्री का अभिषेक किया और भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। विधान के समापन से पूर्व शतकुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें छुललक विशंक सागर महाराज द्वारा शांति मंत्रों की आहूतियां समाज के नर नारियों द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने अपने समाज के साथ साथ उझानी नगर एवं विश्व मंगल की कामनाएं एवं प्रार्थनाएं की गई। इसके उपरांत सुरेश जैन, जयदीप जैन, अशोक जैन को नवीन वेदी प्रतिष्ठा के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस दौरान समाज के लोगों ने 24 तीर्थकर प्रतिभा स्थापित कराने का संकल्प लिया। विधान समापन पर तमिलनाडु और जबलपुर से आए कलाकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर भारी अनूप जैन, जयदीप जैन, शशांक जैन, अर्जित, सिद्धार्थ, संचित, सोनिल, प्रदीप जैन, निखिल जैन, मणिका जैन, संगीता जैन, शिवांगी, अनीता जैन, रजनी जैन , तृप्ति जैन, प्रतिभा, रूपा, सुषमा, काजोल आदि का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!