उझानीजनपद बदायूं

विश्व योग दिवस पर योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ, बड़ी संख्या में योग करने जुटे नागरिक

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला योगासन एसोशियेशन और गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के तत्वावधान में आज सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिविर में हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया।

नगर के पंडित भगवानदास पैलेस परिसर में आयोजित योगा शिविर में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सबसे पहले मां शारदें की पूजा अर्चना दीप जलाया और फिर योगाभ्यास का शुभारंभ हुआ। योग गुरू डा. प्रभाकर मिश्रा, श्वेता छाबड़ा और आदया मिश्रा ने शिविर में जुटे नर नारियों को योगाभ्यास कराया। योग गुरूओं ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हम सब को विभिन्न प्रकार के योगों को अपने जीवन में नियमित करना होगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, गूंज चेयरमैन किशन शर्मा और सचिव राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा है लेकिन आधुनिक युग की चकाचौंध में यह परम्परा कम हो गई थी लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने योग की अलख जगा कर भारत की परम्परा को विश्व की परम्परा में बदल दिया। गूंज पदाधिकारियों ने बताया कि शाम के समय बच्चों को योगाभ्यास कराया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!