उझानीजनपद बदायूं

घरेलू कलह में फांसी पर लटकी विवाहिता, मौत, परिवार से अलग रहने की कर रही थी जिद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाली एक विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते बुधवार की अपराह्न फांसी पर लटक कर जान दे दी। मृतका अपने पति पर परिवार से अलग रहने का दबाब बना रही थी लेकिन जब उसकी जिद पूरी न हुई तो उसने मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

नगर के रेलवे स्टेशन के समीप मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी अनिल प्रजापति की पत्नी विनीता ने आज अपराह्न साढ़े तीन बजे अपने घर के कमरे में लगी सरिया पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के दौरान परिजन अपने कमरों में सो रहे थे और जब शाम चार बजे के करीब जागे तब विवाहिता का शव फांसी पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को एकत्र करने के साथ पुलिस को भी सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को फंदे से उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। विवाहिता का पति अनिल प्रजापति रेलवे फाटक के समीप चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है। मृतका अपने पति पर सास-ससुर और अन्य परिजनों से अलग रहने का दबाब बना रही थी लेकिन उसका पति लगातार मना कर रहा था जिस पर उसने आत्महत्या कर ली। जनपद के थाना उसांवा क्षेत्र निवासी विनीता की शादी नौ साल पहले अनिल के साथ हुई थी और उसके दो बच्चें भी है।

मायके पक्ष के पहुंचने से पहले शव पीएम को ले गई पुलिस
उझानी। विवाहिता विनीता द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने की सूचना उसके पति ने अपनी ससुराल पक्ष को दी लेकिन जब तक ससुराली उसके घर तक पहुंच पाते तब तक पुलिस शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने हेतु जिला मुख्यालय ले गई। पुलिस के इस रवैया से मृतका के मायके पक्ष के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और वह पीएम हाउस चले गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!