बदायूं । विश्व रक्तदान दिवस पर राजकीय मेडीकल कालेज में वरिष्ठ समाजसेवी राजन मेंदीरत्ता द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सांसद संघमित्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि जरूरतमंद और गंभीर रोगी की रक्त देकर जान बचाने से बड़ा कोई कार्य नही है।
मेडीकल कालेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांसद संघमित्रा ने कराया। इससे पूर्व सांसद ने मेडीकल कालेज का निरीक्षण किया वही इमरजेंसी वार्ड का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर खेल प्रेमी एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजन मेंहदीरत्ता, प्रिंसिपल एन.सी. प्रजापति, नेहा खान, डॉक्टर्स एवं स्टाफ आदि लोग उपस्थित साथ रहे।