उझानीजनपद बदायूं

उझानी में सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त, गंदगी के कारण संक्रामक रोग पनप कर बन रहे हैं जानलेवा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन की लाहपरवाही के चलते नगर की सफाई ध्वस्त हो चुकी है। पालिका के सफाई कर्मी साफ सफाई करने के बजाय अपने स्वार्थ में लिप्त रहते हैं जिससे पूरे नगर में गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं। गंदगी के कारण पनप रहे संक्रामक रोग लोगों को अपनी चपेट में लेकर जानलेवा बनते जा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी के चलते नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। स्थिति यह है कि पूरे नगर कें गंदगी के ढेर लगे हुए है वही नाले-नालियां साफ सफाई न होने के कारण पूरी तरह से चोक हो चुके है। गंदगियों के ढेर और चोक नाले-नालियों के कारण जानलेवा मच्छर पैदा हो रहा है जो डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि जानलेवा बीमारियों का कारण बन रहा हैे। इन गंभीर बीमारियों की चपेट में तेजी से जनमानस आ रहा है। नगर में पिछले दिनों डेंगू से कई मौतें हो चुकी है इसके बाद भी पालिका प्रशासन ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की जरूरत महसूस नही की है।

नागरिकों का कहना हैं कि पालिकाध्यक्ष सहित अधिकारियों की लाहपरवाही का लाभ उठा सफाई कर्मी साफ सफाई की औपचारिकता पूरी करते है और फिर अपने स्वार्थ भरे कामों को पूरा करने में लग जाते है। कई नागरिकों का आरोप हैं कि सफाई कर्मी सफाई करने के बदले चाय आदि समेत आर्थिक मांग भी करते है और उनकी मांग पूरी न होने पर उक्त स्थान या मौहल्ला की साफ सफाई कर्मियों द्वारा नही की जाती है। नागरिकों का कहना हैं कि अगर कोई भी इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से करें तो प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नही होता है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से संक्रामक रोगों रोकने के लिए नगर में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!