उझानी

बसौमा बना ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का चैम्पियन, हजरतगंज उप विजेता

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें न्याय पंचायत बसौमा के परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के बदौलत हजरतगंज को हरा कर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया।

नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रतिभागियों नेे मार्च पास्ट के जरिए मुख्य अतिथि को सलामी दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में शिवम (प्राथमिक विद्यालय चन्दौऊ) प्रथम एवं रेहान(प्राथमिक विद्यालय गठौना) द्वितीय रहे, 100 मीटर दौड़ में रेहान(प्राथमिक विद्यालय गठौना) प्रथम एवं यूनिस (प्राथमिक विद्यालय (सकरी जंगल) द्वितीय रहे, 200 मीटर दौड़ में शिवम(प्राथमिक विद्यालय चन्दैउ) प्रथम एवं बिट्टू(प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर नवीन) द्वितीय रहे, प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रीफा(गठौना) प्रथम एवं रिजा (प्राथमिक विद्यालय लष्मी नगला) द्वितीय रहे, 100 मीटर दौड़ में रिफा (प्राथमिक विद्यालय गठौना) प्रथम एवं रचना (प्राथमिक विद्यालय गंगौरा) द्वितीय रहे।

प्राथमिक स्तर पर लंबी कूद में वसीम में प्रथम एवं बिट्टू द्वितीय रहे। खो खो में प्राथमिक विद्यालय बसंत नगर प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय बुटला की टीम द्वितीय रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय है हरिहरपुर की टीम प्रथम एवं बसन्तनगर की टीम द्वितीय रही, खो खो में प्राथमिक विद्यालय हरहर पुर प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय बसन्तनगर द्वितीय रहे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत बसौमा के खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप हासिल कर नाम रोशन कर दिया जबकि हजरतगंज को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा। निर्णायक मंडल में सचिन राठौर हरमेश राठौर, कौशल,अशिवनी,अजय पाल रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी अरविंद दीक्षित अध्यक्ष राम किशोरपाल कोषाध्यक्ष तथा मंत्री श्री मुकेश कुमार जी द्वारा की गई। प्रतियोगिता में सुरेंद्र सिंह यादव,संतोष उपाध्याय, परामवीर सिंह,लव कुमार ,गिरवर सिंह,अजब सिंह, अस्विनी कुमार आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!