उझानीधर्म संसार

मां गायत्री जन्मांतरोें के पापों को नष्ट कर जीवन पवित्र बनाती हैंः श्यामा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जयसिंह यादव के कृषि फार्म गुरूवार से प्रारंभ हुए 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन नगर के मुख्य मार्गों से पीतवस्त्रधारी मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने सिर पर कलश धारण भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्यता से स्वागत किया। शांतिकुंज हरिद्वार से आईं टोली नायिका श्यामा राठौड़ ने कहा कि मां गायत्री जन्म-जन्मांतरों के पाप कर्म को नाश कर जीवन पवित्र बनती है। गायत्री मंत्र से सद्बुद्धि मिलती है और सद्बुद्धि से सत्कर्म होते हैं।

आज से प्रारंभ हुए 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पूर्व शांतिकुंज हरिद्वार से आईं दीदी द्रौपदी, ललिता, शिवानी, हेमा औ सविता ने वेदमंत्रोच्चारण मुख्य यजमान आर्येन्द्र और उनकी पत्नी मुन्नी देवी एवं गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा शक्ति कलशों का पूजन अर्चन करा कर आरती उतारी। पूजा अर्चना के उपरांत बैंड बाजों से सजी भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो देवनागरी इंटर कालेज से शुरू हुई और बिल्सी रोड, स्टेशन रोड, पुरानी अनाज मंडी, कछला रोड, सहसवान रोड, बरी बाईपास होती हुई संजरपुर रोड स्थित यज्ञशाला पर विसर्जित हुई। कलश यात्रा का गणमान्य नागरिक ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। घोड़े पर सवार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में देवकन्याओं द्वारा यज्ञ पूजन किया गया।शोभायात्रा में संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने घोष बजाकर शोभायात्रा की अगुवाई की।

इस अवसर पर नरेंद्र पाल शर्मा, सुरेंद्रनाथ शर्मा, सुखपाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, धु्रव यादव, वैभव शर्मा, ममता शर्मा, कल्पना मिश्रा, उषा, राजेश्वरी, सुरेंद्र पाल, भुवनेश शर्मा, विवेक अग्रवाल, नाथूलाल शर्मा, माया सक्सेना, धीरेंद्र सोलंकी, बालक राम, उपदेश, सतीश चन्द्र, अतेंद्र, संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!