उझानीजनपद बदायूं

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने शाहजहांपुर में ताइक्वांडों में स्वर्ण पदक जीत जमाई धाक

उझानी(बदायूं)। शाहजहांपुर में आयोजित मंडल स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में नगर के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने स्वर्ण और रजत पदक जीत कर अपनी धाक जमा दी। प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीत कर वापस आने पर विजेताओं को प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया।

प्रतियोगिता में बदायूं जनपद से 9 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की पांच प्रतिभागी छात्राओं आराध्या यादव ने 26 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। धान्वी त्यागी ने 29 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि पलक थापा ने 44 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। दिव्याशा वर्मा ने 63 भाग वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अनुष्का बजाज ने अंडर 68 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

स्वर्ण पदक जीत कर वापस लौटी छात्राओं को स्कूल में साथ गए कोच अजय पाल सिंह के साथ प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता प्रतिभागी के कदम चूमती हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!