उझानीजनपद बदायूं

उझानी में कल्याण चौक के मोड़ पर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए जगह न होने के बाद भी हाइवे पर बनाया गया चौक

उझानी(बदायूं)। राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी में बदायूं बाइपास पर पर्याप्त जगह न होने के बाद भी बनवाया गया कल्याण चौक की सकरी मोड़ होने के कारण हादसे सामने आने लगे हैं। अब तक गनीमत रही है कि तमाम हादसों के बाद भी कोई जनहानि नही हो सकी है। बुधवार की तड़के कल्याण चौक के मोड़ पर माल से भर ट्रक पलट जाने के परिणाम स्वरूप यातायात कई घंटे तक बाधित रहा गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त हाइवे पर आवागमन अधिक नही था।

बुधवार की तड़के नगर के बदायूं बाइपास पर बने कल्याण चौक के मोड़ पर बदायूं की ओर से आ रहे पेपर रोल से लदेे ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह बीच मोड़ पर ही पलट गया। तड़के हुए इस हादसे के दौरान चालक और परिचलाक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान आवागमन बहुत ही कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। नागरिकों का कहना हैं कि अगर यह हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हाइवे मोड़ पर पलटे ट्रक के कारण हाइवे पर कई घंटे यातायात बाधित रहा। पलटे ट्रक को हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो सका।

उझानी नगर में बीएम हाइवे पर बदायूं बाइपास पर एक केन्द्रीय मंत्री ने अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षाओं के मद्देनजर आवागमन हेतु पर्याप्त जगह न होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में कल्याण चौक का निर्माण कराया था। बताते हैं कि जब चौक बन कर तैयार हुआ तभी से उसके मोड़ पर हल्के व भारी और हाइवे पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालकों को अपने वाहन को निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस दौरान वाहन चालकों समेत तमाम जागरूक नागरिकों ने चौक को सीमित दायरे में बनाने की पुरजोर मांग की मगर पालिका प्रशासन ने लोगों की मांग को अनसुना कर चौक का निर्माण करा दिया। बताते हैं कि चौक बनने के दिन से ही मोड़ पर अक्सर हादसे होने लगे। बताते हैं कि चारों ओर से आने वाले वाहन विशेषकर दुपहिया वाहन चालक कई बार हादसे का शिकार होते-होते बच चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह रही कि तमाम हादसों के बाबजूद कोई जनहानि नही हो सकी है।

वाहन चालकों और जागरूक नागरिकों ने उठाई कल्याण चौक की चौड़ाई कम करने की मांग
बीएम हाइवे स्थित बदायूं बाइपास पर बने कल्याण चौक की चौड़ाई अधिक होने के कारण आवागमन के लिए सड़क सकरी हो गई है और इससे बने तीव्र मोेड़ के कारण अक्सर हादसे होने लगे है। नागरिकों ने मंगलवार को हुए हादसे पर जिला प्रशासन से कल्याण चौकी चौड़ाई कम करने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। नागरिकों का कहना हैं कि अगर चौक की चौड़ाई कम न की गई तब कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!