उझानीजनपद बदायूं

बच्चों समेत आत्महत्या करने कछला पहुंची महिला, नागरिकों ने बचाया, पति ने धक्के मार कर निकाला था

उझानी(बदायूं)। सोमवार की शाम पति द्वारा घर से निकाली गई महिला अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या करने कछला स्थित गंगा घाट पहुंच गई। महिला को गंगा की ओर जाते वक्त उसे रोता देख नागरिकों ने उससे जानकारी ली तब उसने आत्महत्या की बात कही जिस पर नागरिकों ने उसे समझाबुझा कर रोकने के बाद पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को चौकी में बैठा कर उसके परिजनों को बुलाया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी राजवीर की पत्नी मीना देवी आज शाम लगभग चार बजे अपने चार बच्चों नीलम, नैना, श्याम और अनीस के साथ कछला पहुंची और रोते हुए गंगा घाट की ओर जा रही थी। बताते हैं कि बच्चों के साथ रोती महिला को देख कुछ नागरिकों ने उसे रोका और रोने का कारण पूछा तब मीना ने बताया कि उसके पति ने आज सुबह बच्चों समेत घर से निकाल दिया जिससे वह बच्चों के साथ गंगा मंे कूद कर आत्महत्या करने जा रही है। महिला की बात सुन नागरिकों के होश उड़ गए और उन्होंने उसे काफी समझाया और कहा कि वह अपना नही पर बच्चों का ख्याल तो करें। बताते हैं इस बीच नागरिकों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर कछला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मीना देवी को काफी समझाया और उससे पूरी जानकारी ली। मीना ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजवीर शराबी किस्म का व्यक्ति है और रोजाना उसके साथ मारपीट करता रहता है। मीना ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसके पति ने शराब के नशे में उसके और उसके बच्चों को धक्के मार कर घर से निकाल दिया मगर उसका कोई साहरा न होने पर वह बच्चों समेत आत्महत्या करने गंगा में कूदने आई थी। पुलिस ने उसे बच्चों समेत पुलिस चौकी में बैठा लिया है और उसके परिजनों को कछला बुलाया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!