उझानी

सड़क हादसे में स्कूटी सवार हुआ घायल, जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बुधवार की दोपहर उझानी भदरौल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में उझानी निवासी एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

नगर के गद्दीटोला निवासी 45 वर्षीय अनीस पुत्र रफीक आज दोपहर लगभग ढाई बजे स्कूटी से ननाखेड़ा जा रहे थे। बताते हैं कि अल्लापुर चमारी गांव के समीप समाने से आ रहे टैम्पो का पहिया अचानक निकल गया और सीधे अनीस की स्कूटी से जा टकराया जिससे वह स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस बुला कर उससे अनीस को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!