बिल्सी (बदायूं)। नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य बाजार मंे बनवाई गई सब्जी मंडी की जमीन नजूल भूमि होने के कारण दुकान के किराएदारों को उपजिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे है ताकि सच्चाई सामने आ सके। नोटिस मिलने के बाद सभी दुकानदार सकते में हैं और उन्हें डर सता रहा है कि कही उनका रोजगार न छीन जाए।
वर्षो पहले नगर पालिका परिषद ने पालिका भवन के समीप खाली पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी के लिए दुकानों का निर्माण कराया और उन्हें नीलामी के माध्यम से जरूरतमंदों में आवंटित कर दी गई जिन का किराया भी पालिका द्वारा वसूले जाता है। ज्ञात हो पिछले 2 दिन पूर्व उपरोक्त दुकानों को नजूल की भूमि निर्माण होना बताकर उप जिलाधिकारी ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से सभी आवंटित दुकानों की नाप तोल करा कर काबिल दुकानदारों को नोटिस दिए गए दुकानदारों से दुकान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर के बेरोजगार पालिका से दुकान नीलामी पर उसकी जमानत राशि जमा कर किराए पर दुकानों को संचालित किए हुए हैं। शासन से नजूल की भूमि का फरमान आने के बाद पालिका से बिना कुछ अभिलेख लिए दुकानदारों को नोटिस जारी करने से दुकानदार खासे परेशान हैं। ज्ञात हो आजादी के समय जो लोग अपने जगह को छोड़कर चले गए ऐसी जगह नगर पालिका के आसपास समेत इस्लाम नगर बस स्टैंड के निकट नगर में अन्य कई जगह जांच की जाए तो भूमि पर कब्जे दार पाए जाएंगे नगर पालिका जिला पंचायत को किराया भी नहीं दे रहे हैं, और मकान दुकान बना कर बरसों से निवास कर अपना कारोबार भी कर रहे हैं। इन पर प्रशासनिक अधिकारियों की निगाह नहीं जा पा रही है आखिर क्यों?
दातागंज विधायक की शिकायत पर पूरे जिले में हो रही है कार्रवाई
उपजिलाधिकारी ने बताया दातागंज के विधायक ने विधानसभा में जनपद की सभी नगर पालिकाओं की शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका नजूल की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं इसी संदर्भ में नगर में नजूल की भूमि की पैमाइश कराई गई 50 दुकानें निर्मित पाई गई है। को नोटिस जारी किया गया है।