सहसवान

दूसरे दिन मिल सका गंगा में डूबे किशोर शादान का शव, रविवार को गंगा में डूबे थे दोनों किशोर

सहसवान। रविवार को गंगा में डूबे दो किशोरों में से एक किशोर का शव दूसरे दिन गंगा नदी से निकाला जा सका। शव निकाले जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो किशोरों की गंगा में डूब कर हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

हादसा रविवार को तहसील क्षेत्र के बसौलिया गंगा घाट पर हुआ था। गांव बसौलिया निवासी तहब्बर का 13 वर्षीय पुत्र शादान और नासिर का आठ वर्षीय पुत्र फरदीन खेत पर काम कर रहे स्वजनों को खाना देने खेत पर गए थे। इसके बाद वह नजदीक ही बह रही गंगा में नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों गंगा में डूब गए। स्वजनों और ग्रामीणों ने बालकों की तलाश शुरू कर दी। एक का शव रविवार को ही निकाल लिया गया जबकि शादान का शव सोमवार साढ़े 11 बजे जाकर मिला। शादान का शव मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!