उझानी

रेल पटरियों पर ले रहा था सेल्फी, रेल की टक्कर से बदायूं के युवक के उड़े परखच्चें

उझानी(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर आज सुबह बदायूं के एक युवक की छतुईया रेल फाटक के समीप रेल पटरियों पर वीडिया बनाते समय रेलगाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे पर युवक के साथ आए अन्य युवक के होश उड़ गए और उसने परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

बदायूं शहर के मौहल्ला शिवपुरम निवासी 36 वर्षीय अतुल पुत्र देवजीत आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपने साथी बदायूं के ही सम्राट अशोक नगर निवासी सौरभ पुत्र बनबारी के साथ स्कूटी से कछला जा रहा था। बताते हैं कि सुबह लगभग सवा 11 बजे छतुईया रेल फाटक बंद होने के कारण सौरभ होटल पर चाय पीने लगा जबकि अतुल अचानक रेल पटरियों पर पहुंच गया और वीडियों बनाने लगा। बताते हैं कि इस दौरान बरेली से कासगंज जा रही यात्री रेलगाड़ी आ गई तब वहां मौजूद लोगों ने उसे हटने के लिए चीख पुकार मचाई लेकिन वह वहां से न हटा जिससे रेलगाड़़ी की चपेट में आकर उसके परखच्चें उड़ गए।

बताते हैं कि हादसे के दौरान मौजूद उसके साथी ने पुलिस के साथ परिजनों को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस और जीआरपी पहुंच गई। बताते हैं कि कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में चश्मदीद दबी जुबान से कहा रहे हैं कि मृतक किसी से वीडियों काल कर रहा था और वह पटरियों पर पहुंच गया। चश्मदीदों का कहना है कि रेल फाटक पर मौजूद लोगों ने उसे हटने के लिए कई बार कहा मगर वह न हटा जिससे हो सकता है कि उसने आत्महत्या कर ली हो। युवक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!