बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने छात्र छात्राओं को भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ जायसवाल ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के साथ मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई।
डॉ राजधारी यादव ने भारत के संविधान की प्रस्तावना में वर्णित दर्शन एवं संवैधानिक मूल्यों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने संविधान निर्मात्री सभा के महत्व, कार्य, गठन के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव,डॉ संजीव राठौर, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार,डॉ गौरव कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सचिन राघव, डॉ प्रेमचंद चौधरी, संजीव शाक्य आदि उपस्थित रहे।