उझानी, (बदायूं)। आज सुबह मालगोदाम के समीप रेलवे टैैªक पर एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तब परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। इस बीच मजदूर की मौत की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली और शव को अपने कब्जें में लेेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक के सिर में काफी चोटे बताई जा रही हैं।
मालगोदाम के समीप बनी इंदिरा कालोनी निवासी 25 वर्षीय विष्णु पुत्र राममूर्ति माल गोेदाम पर आने वाले माल को उतारने के लिए पल्लेदारी किया करता था। परिजनों ने बताया कि विष्णु बीती रात घर नही आया तो घर वालो ने समझा कि वह खा-पीकर स्टेशन पर ही सो गया होगा। परिजनों ने बताया कि आज सुबह तड़के दिन निकलने पर वहां से गुजरे लोगों ने विष्णु का खून से लथपथ शव देखा तो परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि विष्णु अक्सर घर से बाहर रहता था और फिर आ जाता था जिससे परिजनों को उसके बारे में खास चिंता नही रहती थी। परिजनों ने संभावना जताई है कि विष्णु खा-पीकर रेलवे टैªक पर घूम रहा होगा तभी वह गिर कर चुटैल हो गया और पूरी रात घायल पड़े रहने से उसकी मौत हो गयी या फिर वह किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। इधर रेलवे पुलिस और रेेल विभाग ने रेल से हादसे से इंकार किया है।