उझानी

कछला गंगा तट पर अज्ञात लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव का कराया पीएम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में आज गंगा तट के शमशान घाट पर एक बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची कछला चैकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता न मिली तब पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
आज सुबह लगभग 11 बजे कछला गंगा तट के शमशान घाट पर एक बुजुर्ग के पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा घाट समेत आसपास के लोगों को बुजुर्ग की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता न मिली। पुलिस ने एम्बुलेंस बुला कर उसे इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बुजुुर्ग की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुुर्ग गंगा घाट पर रह कर मांग कर अपना गुजारा करता हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!