जनपद बदायूं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली 69 शिकायतों में सात का निस्तारण हुआ

Up Namaste

बदायूं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के साथ तहसील सदर में जन शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं की गहनता से जांच करते हुए निस्तारण करें और निस्तारण इस प्रकार करें कि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े।

उन्होंने ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 69 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!