उझानीजनपद बदायूं

शिव की भक्ति से मिल रही है शक्ति, काबंड़ियां जल से भरी 51 से 101 लीटर तक की ले जा रहे हैं कांबड़

Up Namaste

शिव भक्तों के जत्थों की जयकारों से गुंजायमान हो रहा है पूरा क्षेत्र

उझानी(बदायूं)। अधिमास के समापन के उपरांत पांचवे सोमवार पर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए गंगा लेने के लिए शिव भक्तोें के जत्थें मां भागीरथी के तट पर पहुंचने लगे हैं। मां गंगा के पवित्र जल से स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करने के बाद जब शिव भक्त कांवर उठा कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हुए भगवान शंकर के भजन और जयकारों से समूचे क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे हैं। कई शिव भक्त 51 से 101 लीटर गंगाजल के साथ कांवर उठा कर ले जा रहे है। ऐसे शिवभक्तों का कहना हैं कि शिव की भक्ति से ही उन्हेें यह कांवर उठाने की शक्ति मिल रही है।

गुरूवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त कांबड़ियों के जत्थेें कछला और उझानी से होकर बरेली की ओर गुजरते नजर आए। शिव भक्तों के मुंह से निकलता भगवान शंकर का जयघोष और बजते भगवान के भजनों से पूरा क्षेत्र आस्था से सराबोर दिखा। बताते हैं कि बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी समेत अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में कांवर उठाने वाले शिव भक्त कछला पहुंचने लगे है जो मां भागीरथी के पवित्र जल में डुबकी लगाने के बाद गंगाजल भर कर कांवर उठाते है और अपने गंतव्य की ओर भगवान शंकर का जयघोष करते हुए बढ़ने लगते हैं।

शिव भक्त कांवरियों में कई शिव भक्त 51 से 101 लीटर गंगाजल की कांबड़ उठा कर भोलेनाथ का गुणगान करते हुए निकल रहे है। ऐसे शिव भक्तों ने बताया कि वह सोमवार को इस जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। उनका कहना हैं कि भगवान शंकर की भक्ति से ही उन्हें यह कांबड़ उठाने की शक्ति मिली है। यहां से होकर गुजर रहे शिव भक्त कांबड़ियां हाइवे पर रूक कर विश्राम भी कर रहे है ताकि वह नई शक्ति के साथ अपने गंतव्य तक पहंुच कर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर सकें। कछला से लेकर बरेली तक हाइवे स्थित गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में आकर शिव भक्तों में जोश भरने के लिए भगवान शंकर का जयघोष कर आसमान को गुंजायमान कर रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!