जनपद बदायूं

घर से निकले राजमिस्त्री का शव सड़क पर मिला, जांच में जुटी पुलिस, सड़क हादसे में महिला की मौत

बदायूं। जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र में बुधवार की शाम घर से निकले एक राजमिस्त्री का शव बिल्सी नगर में मिलने से सनसनी फैल गई। राजमिस्त्री का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर उसैहत थाना क्षेत्र में बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिल्सी के मौहल्ला संख्या आठ निवासी राजमिस्त्री चंद्रपाल पुत्र गुलजारी लाल बुधवार की देर शाम अपने घर से बाहर टहलने को निकला मगर वह वापस अपने घर न लौट सका। देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता न चल सका। बताते हैं कि गुरूवार की सुबह मौहल्ला नम्बर 6 में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली तब वह मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त चंद्रपाल के रूप में की। परिजनों ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। कोतवाली पुलिस के साथ सीओ बिल्सी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकर कर दिया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना हैं कि चंद्रपाल की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो जाएगा और उसकी के आधार पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इधर उसैहत थाना क्षेत्र के गांव शिंभूनगला निवासी शंकरलाल अपनी पत्नी कांताा और बेटे मुकेश के साथ अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। बताते हैं कि बुधवार की देर रात तीनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि गांव परवीन नगला के समीप उनकी बाइक बैल गाड़ी से जा टकराई जिसमें कांता की मौत हो गई जबकि बाप-बेटा घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को घायल मानते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां कांता को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कांता की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कांता के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!