उझानी,(बदायूं)। कादरचैक के गांव बमनौसी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाया और कहा कि मनुष्य का सत्य का मार्ग कभी भी नही छोड़ना चाहिए।
गांव बमनौसी के ग्राम देवता परिसर में आयोजित कथा में शिव विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक हरलेश शास्त्री ने कहा कि भगवान शंकर की बारात में भूत प्रेतों को देख मां गौरा की सखियां हैरान रह गई और वह परेशान हो गई तब भगवान शिव ने अपनी लीला से सब कुछ ठीक कर दिया। इस अवसर पर कथा वाचक ने कहा कि मनुष्य को सत्य के मार्ग का कभी त्याग नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्ततः सत्य की ही जीत होती है। शिव विवाह का प्रंसग सुन मौजूद ग्रामीण श्रद्धालु भाव विभौर हो गए और वह हर हर महादेव का जयघोष करने लगे। कथा समापन पर आरती उतारी और प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर सोनू यादव, रीगल, सीताराम, सुमित यादव, अमित यादव, सूरज, नेत्रपाल, विवेक, मुनेन्द्र, जकीरी, रोहित और किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव का खास सहयोग रहा।