उझानी

ट्रक की चपेट में आई बाइक सवार किशोरी की मौत, भाई घायल, कादरचौक मार्ग पर हुआ हादसा

उझानी, (बदायूं)। मंगलवार की शाम उझानी कादरचौक मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई है जबकि बाइक चला रहा उसका फुफेरा भाई घायल हो गया। इस हादसे को अंजाम देने वाले चालक को मय ट्रक के पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई निवासी किशनलाल की 12 वर्षीय पुत्री काजल आज शाम अपने फुफेरे भाई गौतम पुत्र प्रेमपाल निवासी कमपुर थाना व जनपद कासगंज के साथ अपने घर लौट रही थी। बताते है कि उझानी-कादरचौक मार्ग पर गांव खिरिया वाकरपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें पीछे बैठी काजल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गौतम घायल हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए और काजल को जीवित मान कर अस्तपाल भेजा जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने काजल को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक उझानी के गद्दीटोला निवासी गयासउद्दीन को मय वाहन के पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। किशोरी की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुुआ है। पुलिस ने किशोरी के शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है और अभियोग पंजीकृत कर चालक को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!