बिल्सी

श्यामबाबा के संकीर्तन में भजनों पर भावविभोर हो झूम उठें भक्त, बाबा का अलौकिंक श्रंगार कर लगाया 56 भोग

बिल्सी,(बदायूं)। नगर की श्री लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में बीती रविवार की रात नगर के कालेज रोड स्थित पीएल शाक्य मैदान पर श्याम बाबा का प्रथम भव्य संकीर्तन का आयोजित किया गया।

रात करीब आठ बजे से शुरु संकीर्तन में सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिंक श्रृगांर किया गया। उसके बाद भव्य दरबार सजाया जाएगा। इसके बाद यहां 56 भोग एवं श्याम प्रेमी विकास बाबू उर्फ बब्बू भईया के सानिध्य में नगर के बालाजी दरबार के प्रधान मंहत मटरुमल शर्मा ने बाबा की अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित किया। साथ ही भक्तों ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। बीच.बीच में यहां इत्र वर्षा, फूलों की होली के साथ बाबा की भव्य झांकी पेश की गई। दिल्ली की कलाकार शिवानी राजपूत, अलीगढ़ के राजेश राणा, गाजियाबाद के रवि राज, कवि राज ने अपने भजनों के माध्यम से प्रभु का गुणगान किया। जिसपर भक्त जमकर झूमें। देर रात बाबा की विशाल आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। बाहर से श्याम प्रेमियों को समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश शर्मा, हर्षित माहेश्वरी, कौशल देवल, रितिक देवल, अमन गुप्ता, गौरव देवल, चिराग मस्ताना, विशाल शाक्य, हिमान्शु शाक्य, शुभम माहेश्वरी, राघव गुप्ता, निशान्त देवल, रितिक माहेश्वरी, सौरभ वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, आकाश मालू, गौरव राठौर, पुरुषोत्तम शाक्य, ललतेश शर्मा, प्रेमशंकर, नन्हे, संजीव राणा, सोमेंद्र माहेश्वरी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!