बदायूं। भाजपा से सांसद संघमित्रा मौर्य का 36वां जन्मदिन उनके समर्थकों एवं मौर्य समाज के लोगों ने आज धूमधाम से मनाया और केक काट कर एक दूसरे को खिलाया। सांसद समर्थकों ने कहा कि संघमित्रा ने समाज को विकास की नई राह दिखाई है।
सांसद समर्थकों एवं मौर्य समाज के लोगों ने सांसद डा. संघमित्रा मौर्य का 36 वां जन्मदिन को बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया और केक काटकर उनकी लम्बी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर विश्वनाथ मौर्य एडवोकेट ने कहा कि डा. संघमित्रा मौर्य ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। श्री मौर्य ने कहा कि सांसद आम जनता की नेता है और उन्होने जनहित के मुद्दे हमेशा लोकसभा समेत प्रशासनिक सतर पर उठाएं हैं। इस मौके पर बन्टी, विवेक मौर्य, बोबी, राघव, नितिन मौर्य, करन मौर्य, भूप सिंह मौर्य, योगेन्द्र, सुशील मौर्य, विनोद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।