कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए
बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अधिवक्ता पवन कुमार वर्मा, मुकेश कुमार समेत छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अन्य कोई नामांकन न आने पर अंकित कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए हैं।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पवन कुमार, सयैद ताविए राजनफर, शान्तनु सक्सेना, अनिल कुमार यादव, मोरपाल प्रजापति, मुकेश कुमार वैश्य आदि अधिवक्ताओं के नामांकन चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। इस पद के लिए अन्य किसी का नामांकन न आने पर कनिष्ठ कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक सूचना जारी नही की गई है लेकिन कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य पद सभी अधिवक्ता निर्वाचित हो चुके हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अंकित कुमार सिंह का नामांकन आया शाम तक तक अन्य किसी अधिवक्ता का नामांकन न आने पर उनका भी निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। निर्विरोध निर्वाचित होने पर युवा अधिवक्ता विश्वनाथ मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता हरी कृष्ण, बाल कृष्ण, अमित कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार सिंह, सौरभ मित्तल, सतेन्द्र पाल, दिवाकर वर्मा, गोविन्द मित्तल, योगेश सक्सेना, जोगेन्द्र शाक्य समेत अधिवक्ताओं ने चुने गए पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।