उझानीउत्तर प्रदेश

समाजसेवी गौरव गर्ग की पत्नी का कोरोना से हुआ निधन

Up Namaste

उझानी। सामाजिक संगठनों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान देने वाले उधोगपति गौरव गर्ग की पत्नी श्रीमती श्वेता गर्ग का आज बरेली के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से कोरोना पीड़ित थी और बरेली में उनका इलाज चल रहा था। श्रीमती श्वेेता के निधन से हर कोई स्तब्ध है।
समाजसेवी एवं उधोगपति गौरव गर्ग की लगभग 40 वर्षीय पत्नी श्रीमती श्वेता गर्ग पिछले दिनों कोेरोना से संक्रमित हो गई थी। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था तब से उनका इलाज चल रहा था। बताते है कि आज तड़के श्रीमती गर्ग की अचानक हालत बिगड़ गई तब डाक्टर उन्हें जीवन रक्षक यंत्रों पर ले गए लेकिन इसके बाद भी उन्हें बचाया न जा सका। श्रीमती गर्ग शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील थी जिसके चलते उन्होंने बच्चों के लिए एक स्कूल खोला था लेकिन कोरोना काल के प्रथम लाकडाउन के चलते वह बंद हो गया था। बताते है कि श्रीमती गर्ग पिछले दिनों दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में गई थी वहीं से वह संक्रमित हो गई थी। उनके निधन से उनकी दो मासूम बेटियों का बिलखना और पति समेत सास ससुर को गमगीन देख नागरिक यह कहते नजर आ रहे थे कि ईश्वर अब तो रहम करों।

Leave a Reply

error: Content is protected !!