बदायूं। बिजली की बदहाल व्यवस्था के बीच प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की तर्ज पर सौर ऊर्जा पर अपना ध्यान केन्द्रित कर दिया है। सरकार के निर्देश पर बदायूं जनपद के दस ब्लाकों के लगभग 26 गांवों को सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग करने के लिए चयनित कर लिया गया है। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली से ग्रामीणों की बिजली समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।
बदायूं जनपद के ग्रामीण इलाकों में बिजली की व्यवस्था कभी अच्छी और सुचारू नही रही है। ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा का विकल्प चुना है, इससे बिजली की बड़ी समस्या से निजात तो मिल ही जाएगी साथ ही अब ग्रामीणों को अंधेरे से रूबरू नही होना पड़ेगा। सौर ऊर्जा संसाधनों पर प्रदेश सरकार का लगभग 52 लाख रुपया का खर्चा आएगा। सार्वजनिक स्थानों में धार्मिक स्थल के साथ तिराहों एवं चौराहों को भी सोलर लाइट से जगमग किया जाएगा ताकि आवागमन सुलभ हो सके। जनपद के ब्लाक उझानी, सहसवान, अम्बियापुर, आसफपुर, उसावां, बिसौली, इस्लामनगर, जगत, सलारपुर के 26 गांवों मंे सौर ऊर्जा बिजली घर लगाएं जाएंगे।




