उझानी

उझानी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी पर विहिप ने फूंका पुतला

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने नगर के घंटाघर चौराहे पर हिन्दू सनातनी धर्म की आस्था का प्रतीक रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद का पुतला जूते चप्पलों से पीटने के बाद आग के हवाले कर दिया।

नगर संयोजक बजरंग दल शिवम शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर चौराहें पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राम चरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को जूतों चप्पलों से पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपा के बड़े नेताओ के ईशारे पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को खुश करने के लिए सपा नेता ने उक्त टिप्पणी की है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घटिया मानसिकता फिर हुई उजागर समाजवादी पार्टी में पहुंचा दल बदलू नेवला रूपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदू धर्म की आस्था रामचरितमानस और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर संपूर्ण भारतीय परिवेश आक्रोशित है। विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म पर किसी भी प्रकार की निंदनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान धीरेंद्र सोलंकी नगर संयोजक बजरंग दल शिवम शर्मा, योगेश प्रताप सिंह, राहुल बार्ष्णेय, अनुभव यादव, अंशुल ठाकुर, तम तम मैथिली, सत्येंद्र गुप्ता, आदित्य तोमर, आदर्श तोमर, साहिल अग्रवाल, राजकुमार संखवार, तूफान सिंह यादव एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!