उझानीजनपद बदायूं

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस जनों और बांके बिहारी कालेज में दी गई श्रद्धांजलि

बदायूं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सुभाष चौक पहुंचकर कांग्रेस जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वंदे मातरम राष्ट्रगान का पाठ किया एवं उनको उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा की देश की आजादी के लिए उन्होंने एक नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इन करिश्माई नारों से उस समय का युवा उनके साथ एकजुट हुआ था।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राम रतन पटेल, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन आर्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इकलास अहमद, रामपाल सिंह ,गोविंद राजपूत, राहुल शर्मा, आदि कांग्रेस कर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इधर बांके बिहारी कालेज में शिक्षक और विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पार्जित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधि प्रवक्ता विक्रम सक्सेना, प्राचार्य डा. नीरज रस्तोगी, डा. अरूण प्रकाश, नवीन कुमार आदि ने नेताजी के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के दौर में युवाओं को नई ऊर्जा दी। इस अवसर पर डा. अवनीश गुप्ता, सुबुही, रूपम रजौरिया, श्वेता सिंह, शिखा गर्ग, सिम्मी, सुदेश, लालाराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!