बदायूं। जनपद में कोरान संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। रविवार को पूरे जनपद में 156 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सर्वाधिक 54 बदायूं शहर में और 20 उझानी नगर में मरीज मिले हैं। इन मरीजों को होम क्वारंटाइन कर इलाज जारी है जबकि 169 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को बदायूं जनपद में 156 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बदायूं नगर में सर्वाधिक 54 मरीज निकले है जबकि उझानी नगर में 20 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि सलारपुर में 14, दातागंज और म्याऊ में 11-11, जगत में दस, उसावा में सात, समरेर और सहसवान छह, कादरचैक चार, अम्बियापुर तीन आसफपुर, वजीरगंज और दहगवां में एक-एक और अन्य सात मरीज जांच के दौरान पाएं गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अधिकतर मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना से पीड़ित 169 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16571 हो गई है।