सहसवान

तेज गति की कार ने मासूम बालिका को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, मौके से फरार हुआ कार चालक

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला शहबाजपुर में आज दोपहर अपने घर जा रही बालिका को तेज गति की कार ने अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया। हादसे को अंजाम देकर चालक मौके से मय कार के भाग निकला। गंभीर रूप से घायल बालिका को नागरिकों ने निजी अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी के बाद कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मौहल्ला शहबाजपुर निवासी रईस अहमद की पुत्री आयरा (5) गिरजाघर के बराबर की गली से निकलकर अपने घर जा रही थी इसी दौरान सड़क पार करते वक्त तेज गति की कार ने मासूम को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर जुटे नागरिकों ने मासूम को पहचान कर परिजनों को सूचना दी और उसे निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा। हादसे के बाद कार चालक मय कार के भाग निकला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!