उझानी

उझानी में खेत की रखवाली करते वक्त आवारा सांड़ ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसौली में बीती देर शाम खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण पर आवारा सांड़ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे पर आसपास मौजूद किसानों ने किसी तरह से ग्रामीण को सांड़ से बचाया और उसे इलाज के लिए समीपवर्ती मेडीकल कालेज ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गांव सिरसौली निवासी भाकियू कार्यकर्ता 42 वर्षीय राजाराम पुत्र रोशनलाल पाली सोमवार की देर शाम अपने खेत की रखवाली को वहां मौजूद था। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक आवारा सांड़ खेत पर पहुंच गया और राजाराम पर हमला बोल दिया। बताते हैं कि राजाराम को सांड़ ने उठा-उठा कर पटका जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि राजाराम की चीखपुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान पहुंच गए और किसी तरह से उसे सांड़ के चुंगल से बचाया और परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन राजाराम को लेकर मेडीकल कालेज पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजाराम की मौत की सूचना पुलिस को मिली तब वह मेडीकल कालेज पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!