उझानी

उझानी में आवारा सांड़ों ने मल्य युद्ध कर मचाया उत्पात, कई दुकानों का सामान किया तहस नहस

Up Namaste

उझानी। नगर के स्टेशन रोड पर आवारा घूम रहे गौवंश राहगीरों एवं नागरिकों को परेशानी का सबब बने हुए हैं। दो सांडों के बीच हुए मल्ल युद्ध से बीते दिन बाजार में अफरा तफरी मच गई। सांड़ों ने कई दुकानों का सामान तहस नहस कर दिया और कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। नगर में छुट्टा घूम रहे आवारा गौवंश अब तक कई नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

स्टेशन रोड समेत नगर के मुख्य बाजारों के दुकानदारों और राहगीरों एवं नागरिकों का कहना हैं कि नगर की सड़कों पर घूमते आवारा गौवंश अचानक लड़ बैठते हैं और अपने उत्पात के जरिए सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला बोल देते हैं साथ ही दुकानदारों दुकानदारों का बाहर रखा सामान को भी तहस नहस कर देतें हैं। जागरूक नागरिकों का कहना हैं कि आवारा सांड़ नगर में अब तक कई लोगों की जान भी ले चुके हैं।

जागरूक नागरिकों का कहना हैं कि आवारा गौवंशों को पकड़ कर उन्हें उनके आश्रय स्थलों पर भेजने के लिए शासन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे चुका है इसके बाद भी आवारा जानवर और गौवंश सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि ग्रामीण इलाकों में आवारा गौवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं और अगर किसान गौवंशों को पकड़ता है तब प्रशासन उस पर कार्रवाई की बात कर चुप करा देता है।

नागरिकों का कहना हैं कि आवारा गौवंशों को पकड़ने के लिए अब तक किए गए प्रयास की अगर शासन जांच करा लें तब आवारा गौवंशों को आश्रय दिलाने में खर्च किया गया पैसा बर्बाद ही नजर आएगा। नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से आवारा गौवंशों एवं अन्य जानवरों को पकड़वा कर उन्हें आश्रय स्थल भिजवाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!