जनपद बदायूं

बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने पांच कुण्डीय महायज्ञ में दी आहूतियां

Up Namaste

बदायूं। गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर बसंत पंचमी का पर्व और गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मां सरस्वती का पूजन हुआ। युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक चिंतन दिवस मनाया गया। पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ।

आत्मीय परिजनों ने लोककल्याणार्थ यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय की विशेष आहुतियां समर्पित की। शक्तिपीठ के परिव्राजक सचिन देव, भवेश शर्मा, पंकज कुमार ने वेदमंत्रोच्चारण कर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर नरेंद्र पाल शर्मा, सुखपाल शर्मा, ममता शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, माया सक्सेना आदि मौजूद रहीं। उझानी के  किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में बच्चों ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया फूल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान बसंत पंचमी पर बच्चे पीले वस्त्र पहन कर आए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!