उझानी,(बदायूं)। नगर के मुख्य चैराहें पर आज सुबह दो आवारा सांडों ने जमकर उत्पात मचाया जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया वही कुछ समय तक यातायात रूका रहा। कुछ नागरिकों ने हिम्मत कर सांडों को ललकारा तब कही जाकर दोनों सांड मौके से भागे, सांडों के जाने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। आवारा पशुओं और सांडो के खुलेआम घूम कर उत्पात मचाने से प्रशासनिक व्यवस्था की कलई खुल गई है।
मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे नगर के मुख्य घंटाघर चैराहें पर दो आवारा सांडों ने उत्पात मचना शुरू कर दिया जिसमें कई नागरिक चुटैल होते होते बचे। सांडों ने पूरी सड़क पर घूम-घूम कर नागरिकों और वाहन चालकों को परेशान किया। एक घंटेे तक चले सांडों के आतंक से कुछ देर तक यातायात रूका रहा। बताते है कि कुछ नागरिकों ने हिम्मत कर लाठी डंडों के साहरे सांडों को ललकारा मगर सांड सड़क से हटने का नाम नही ले रहे थे। इसके उपरांत नागरिकों ने जमीन पर लाठी डंडे फटकारने शुरू किए तब कही जाकर दोनों सांड वहां से भागे। सांडों के जाने के बाद राहगीरों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन गौवंशीय पशुओं को पालने के लिए गौशाला के नाम पर बड़ा पैसा देता है इसके बाद भी गौवंशीय पशु सड़कों पर आवारा मारे फिरते रहते हैं। नागरिकों ने प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।