उझानी,(बदायूं)। सांईनाथ कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पांचवे दिन रंगोली का आयोजन विषपवस्तु के अनुसार किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने भिन्न प्रकार की रंगोली बना कर मौजूद शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया।
कालेज परिसर में चल रहे शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने ट्रैफिक सिंगनल की सुन्दर रंगोली सजाई और संदेश दिया कि ट्रैफिक नियमों को वाहन चलाते वक्त मानने जान-माल की सुरक्षा बनी रहती है। छात्राओं ने रंगोली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसके माध्यम से वाहन चालकों को आह्वान किया कि वह परिवार के प्रिय है और सड़क सुरक्षा नियम अपना कर ही सुरक्षित रह सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्या सुबूही ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही नवीन कुमार, रूपम राजौरिया, पंकज नागेन्द्र ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षु- भूमि गुप्ता, मनोरमा, राजकुमारी, नित्या सैनी, रश्मि पाल, अंशु यादव, शाइस्ता बी0, ज्योत्सना आादि उपस्थित रहे।