जनपद बदायूं

कालेज के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मचाई धूम, हुए पुरस्कृत

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। मदनलाल इंटर कालेज का 74वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कालेज के छात्र छात्राओं व स्कूली बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

समारोह का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक राजीव गर्ग एड., रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल व सचिव अरविंद अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में कालेज के प्रबन्धक श्री गर्ग ने कहा कि लगभग आठ दशक पूर्व क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले साहू विशेश्वर दयाल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साहू साहब ने ऐसे वक्त कालेज के लिए कई हैक्टेयर भूमि दान की जब शिक्षा के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ अंधकार ही नजर आता था। श्री गर्ग ने कालेज स्टाफ की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए छात्र छात्राओं से कालेज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कालेज के प्रधानाचार्य गनेश चन्द्र गोयल ने विद्यालय की स्थापना से लेकर 90 वर्षो के सतत विकास, उत्कृष्ट परीक्षाफल के अलावा प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने कालेज परिसर स्थित विशाल हाल हेतु दस पंखे क्लब की ओर से दान करने की घोषणा की तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इससे पहले कालेज के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। प्रबंधन से जुड़े विद्यालय डीडीएमएल इंग्लिश स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस नृत्य, देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, कामेडी आदि कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग एक दशक से रिक्त पड़े संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए अफजाल खान ने अपनी मधुर आवाज में गाए फिल्मी गीतों से दर्शकों को खूब रिझाया। बच्चों ने राधा कृष्ण का मयूर नृत्य पेश कर जमकर तालियां बटोरीं। एनसीसी व स्काउट गाइड ने सलामी मार्च पास्ट किया। कालेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य व अतिथियों ने प्रतिभागियों व कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!