उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ, अवनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस को चयनित ग्राम अब्दुल्लाहगंज में पौधा.रोपण एवं संरक्षण दिवस के रूप में मनाया।
स्वयं सेविकाओं ने गांव में जगह.जगह पौधा.रोपण किया और ग्रामवासियों को छायादार वृक्षों पीपल, बरगद, नीम आदि को लगाने के लिये प्रेरित किया। स्वयं सेविकाओं ने बताया कि वृक्षों से हमें गर्मियों में छाया मिलती है, वृक्ष ऑक्सीजन व शुद्ध वायु के सबसे बड़े स्रोत है और पर्यावरण स्वच्छ रखने में मददगार होते है। स्वयं सेविकाओं ने स्वयं के द्वारा लगाये गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी कुछ ग्रामवासियों को सौंपी और ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वह पौधों काे वृक्ष बनने तक पूर्ण रूप से संरक्षण करेगें। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार रस्तोगी ने ग्रामीणों को औषधिय गुणों वाले पौधों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देकर उनका रोपण करने के लिए उत्साहित किया।