उझानी

आवारा सांड से टकराई बाइक दंपति समेत चार घायल, मां-बेटा समेत तीन मेडीकल कालेज रैफर

उझानी,(बदायूं)। उझानी-बिल्सी मार्ग पर गांव संजरपुर के समीप तेज गति की बाइक बीती रात आवारा सांड से टकरा गई जिसके परिणामस्वरूप बाइक सवार दंपति और दोनों बच्चें बुरी तरह लहुलूहान हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन चारों को इलाज के लिए उझानी अस्पताल लाएं जहां पर दंपति और उसके मासूम बेटे की गंभीर हालत मानते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है।

शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे संजरपुर बालजीत निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र कोमिल सिंह अपनी पत्नी ममता देवी और सात और पांच वर्षीय बेटा मोहित व नितिन के साथा बाइक से उझानी के ही गांव फूलपुर से दावत खाकर वापस अपने गांव संजरपुर लौट रहा था। बताते है कि गांव के समीप ही उसकी बाइक सामने आवारा सांड आ गया जिससे वह बाइक पर नियंत्रण न रख सका और सांड से टकरा गया। बताते है कि सांड से टकराने पर तीनोें लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान मची चीख पुकार पर ग्रामीण पहुुंच गए और उन्होंने हादसे की सूचना लक्ष्मी नारायण के परिजनों को दी तब परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुला कर चारों को उझानी अस्पताल लाए। बताते है कि अस्पताल में डाक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और लक्ष्मी नारायण, ममता देवी तथा उसके बेटे नितिन की हालत गंभीर मानते हुए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। मासूम नितिन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!