जनपद बदायूं

जेल में डीजे, डीएम व एसएसपी का औचक निरीक्षण, बैरकों की ली गई तलाशी, नही मिली संदिग्धावस्तु

बदायूं। जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, सीजीएम नवनीत भारतीय, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डी.एस. फौजदार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल में बैरकों में ली गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम ने जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए कि बंदियों के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।

जेल पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से कारागार में रसोई, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, साथ ही पुरुष और महिला बैरकों की तलाशी ली। सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई। जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी पड़ताल की गई। मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली। वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा और साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, विधि व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जांच की गई। अधिकारियों ने बंदियों को बेहतर भोजन के साथ मनोरंजन के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, जिला कारागार अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!