कुंवरगांव(बदायूं)। थाना क्षेत्र में बीती रात अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी 40 वर्षीय मोरध्वज बीती रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। आज सुबह जब उसकी पत्नी चाय लेकर खेत पर पहुंची तब मोरध्वज मृतावस्था में पड़ा देख उसकी चीख निकल गई जिससे आसपास के किसान मौके पर आ गए।
बताते कि किसान की मौत की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसका शव अपने साथ घर ले गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।




