उझानी

गांव अब्दुल्लागंज में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, हजारों का माल किया चोरी

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में बीती रात चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर उसे खंगाल डाला और हजारों का माल ले उड़े। घर में चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी अपने गांव लौटा और पुलिस को सूचना दी।

गांव निवासी किशनपाल अपने परिवार सहित किसी अन्य शहर में रह कर जीवन यापन करता है। गांव अब्दुल्लागंज स्थित उसके घर में ताला पड़ा रहता है। चोरों ने बंद घर का लाभ उठा कर घर के अंदर घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर में मिले हजारों के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए।

बताते हैं कि आज सुबह घर का दरवाजा खुला देख ग्रामीणों ने किशनपाल को सूचना दी जिस पर वह घर आया और फिर चोरी की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने उसकी तहरीर के बाबजूद रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!