उझानी

पिकअप वाहन ने मजदूरों से भरे टैम्पो में मारी टक्कर, नौ मजूदर घायल, तीन जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रविवार की सुबह बीएम हाइवे पर गांव इटौआ के समीप मजदूरों से भरे टैम्पो में पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पों सड़क किनारे पलट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टैम्पो में मौजूद सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलो को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां से तीन मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

उझानी निवासी आधा दर्जन से अधिक मजदूर क्षेत्र के गांव इटौआ में ंबन रहे मकान पर मजदूरी कर रहे थे। सभी मजदूर रविवार की सुबह लगभग आठ बजे एक टैम्पो में सवार होकर इटौआ जा रहे थे। बताते हैं कि टैम्पो बरेली-मथुरा हाइवे के गांव इटौआ के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज गति के पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैम्पो सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया।

हादसे के बाद टैम्पो में फंसे मजदूरों में चीख पुकार मच गई जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और टैम्पो में फंसे मजदूरों को किसी तरह से बाहर निकाला। इस हादसे में नगर के गद्दीटोला निवासी 21 वर्षीय पवन पुत्र महेन्द्रपाल, 26 वर्षीय परमानंद पुत्र भीमक, 26 वर्षीय शिवशंकर पुत्र चंद्रपाल, 25 वर्षीय विष्णु पुत्र नत्थूलाल, मनवीर पुत्र गजेन्द्र, सोनू पुत्र मोरसिंह, हरीशंकर पुत्र नौबतराम, नेमसिंह पुत्र तारा, सतीश पुत्र चंद्रसेन लहूलुहान होकर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मकान का निर्माण करा रहे इटौआ निवासी शिशुपाल मौके पर पहुंचे और निजी साधनों से सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। बताते हैं कि अस्पताल में आधा दर्जन मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि हरीशंकर, सतीश और नेम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। कई मजदूरों को उनके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए है। हादसे को अंजाम देने वाला चालक पिकअप वाहन समेत भागने में सफल हो गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!