सहसवान(बदायूं)। नगर के शाहबाजपुर बाइपास पर आधी रात के बाद एक बाइक डिवाडर से जा टकराई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त उझानी निवासी के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसका शव पीएम को भेज दिया है। युवक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उझानी के मौहल्ला अहिरटोला निवासी 23 वर्षीय नितिन कश्यप नरेन्द्र कश्यप बीते दिन सहसवान क्षेत्र के किसी गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। बताते हैं कि आधी रात के बाद नितिन बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि सहसवान के शाहबाजपुर बाइपास पर उसकी तेज गति की बाइक डिवाडर से जा टकराई जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसकी जामा तलाशी ली जिस पर उसकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना पर परिजन रोते बिलखते सहसवान पहुंच गए तब पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।